Follow Us:

ऊना : टाहलीवाल के प्रसिद्ध जूता उद्योग में आयकर विभाग की दबिश

रविन्दर, ऊना |

टाहलीवाल इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित प्रसिद्ध जूता उद्योग में आयकर विभाग द्वारा दबिश की सूचना है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उक्त उद्योग में रेड शुरू की थी, देर रात तक जारी रही। इस दौरान जो कर्मचारी उद्योग परिसर के अंदर थे, वे अभी भी उसक अंदर ही हैं। जबकि बाहर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा दबिश देने के फौरन बाद उद्योग परिसर के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के भी फोन जब्त कर लिए गए, जबकि इसके बाद मेन गेट को परिसर के अंदर से लॉक कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम के साथ पंजाब पुलिस के जवान भी हैं। वहीं इनकम टैक्स विभाग की रेड की सूचना से टाहलीवाल, बाथू और बाथड़ी स्थित तमाम उद्योगों में हड़कंप मचा रहा। जिस नामी जूता उद्योग में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है, दिन भर उसके आसपास लोग सूचनाएं जुटाने के लिए चक्कर लगाते देखे गए, लेकिन विभाग द्वारा दी गई बेहद सख्त दबिश के चलते किसी को कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई। ऐसा माना जा रहा है कि उक्त कंपनी के हिमाचल से बाहर चल रहे उद्योग परिसरों में भी छापेमारी की गई है, जिसके तहत टाहलीवाल स्थित परिसर में भी कई सारी चीजें जुटाने इनकम टैक्स विभाग की बाहरी टीम ने यहां दबिश दी है।