महाराष्ट्र के पुणें में भारी बारिश की वजह से हालात गंभीर हो गए, जीवन बुरी प्रभावित हो गया है। । भारी बारिश और बाढ़ की वजह से यहां की पांच तहसीलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने आज पुणे शहर, पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली तहसीलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा भी सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई। पुणे में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि हिमाचल में भी कई स्थानों पर आज भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि आज सुबह कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई है।