Follow Us:

सुंदरनगर: अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाना एक ऐतिहासिक भूल सुधार : गोविन्द ठाकुर

सचिन शर्मा |

सुंदरनगर के लेक व्यू गेस्ट हाऊस में आयोजित वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता व परिवहन मन्त्री ठाकुर गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाना एक ऐतहासिक भूल सुधार है। 9 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत इस फैसले पर पुरे राष्ट्र में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि इसके पीछे की विचारधारा बारे सभी को ज्ञान हो।

उन्होंने कहा कि आजादी उपरांत देश को एक अखण्डित व्यवस्था मिली और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सैकड़ो रियासतो को इकट्ठा करने का काम किया और लगातार प्रयासों उपरांत भाजपा सरकार ने आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटा कर सभी को सम्मान अधिकार देने का प्रयास किया है।

वहीं, इससे पूर्व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करने उपरांत चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश भर में समय समय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 व 35 ए पर आवाज बुलन्द की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय आमजन को भी जाता है। वहीं, विधायक ने आए हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2 अक्तूबर को अपने अपने बूथ, शहर व गांव में सफाई अभियान चलाएंगे।