Follow Us:

सुंदरनगर: परिवहन मंत्री ने बहाल किया 40 साल पुराना बस रूट, नाचन विधायक को दी नसीहत

सचिन शर्मा |

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी के रिवालसर से सुंगरा वया सुंदरनगर जय देवी रूट पर चलने वाली निगम की बस को दोबारा बहाल कर दिया है। परिवहन मंत्री ने सुंदरनगर में बस को बहाल कर दोबारा पुराने रूट पर चलाने के आदेश दिए हैं। सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल के आग्रह पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से जनहित के लिए यह काम किया। वहीं, इस कार्य को सिरे चढ़ाने के बाद नाचन के विधायक को भी इशारों इशारों में नसीहत दे डाली है कि भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार के प्रति जन विरोधी निर्णय लेकर माहौल को खराब न करें। जिससे आस पास के विस क्षेत्रों की जनता भी प्रभावित होती हो। यह रूट लोअर नाचन से अप्पर नाचन की जनता के फायदे के लिए बदला गया था।

गौरतलब है कि निगम ने रिवालसर से सुंगरा बाया सुंदरनगर जय देवी रूट पर चलने वाली रामपुर निगम डिपु की बस को सात दिन पहले ही बदल कर नेरचौक वया चैलचौक किया था। बस के रूट को बदलने पर जयदेवी, कटेरू, महादेव और चांबी सहित घीढ़ी पंचायत में भारी विरोध हुआ और ग्रामीणों ने प्राइवेट बस आपरेटर को लाभ देने का आरोप लगाया था। इसमें नाचन के विधायक पर प्राइवेट बस आपरेटर को अनुचित रूप से लाभ देने के आरोप लगे थे और सड़कों पर प्रदर्शन भी किया गया था।

बता दें कि गत रोज जय देवी पंचायत प्रधान शोभाराम की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से बस के रूट को और मार्ग को यथावत करने की पुरजोर मांग की थी और ग्रामीणों ने निगम को 3 दिनों का रूट बहाल करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने की सूरत में प्रदर्शन करने और सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी थी। रिवालसर से सुंगरा बस रूट को बदलने को लेकर वर्तमान विधायक पर प्राइवेट बस आपरेटर के लाभ के लिए साजिश रचाने का आरोप लगाया था।