Follow Us:

चंबा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, 2 किलो 300 ग्राम चरस को किया आग के हवाले

नवनीत बत्ता |

पुलिस लाईन चम्बा में जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एंव  कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जिला चंबा ने की । इस बैठक के दौरान जिला और सीमान्त क्षेत्रों मे कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना एंव उनका निवारण किया एवं करने के आदेश सम्बधित अधिकारियों को पारित किये गये।

इसके अतिरिक्त समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यदि अधिनियमों के अन्तगर्त अधिक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया । साथ ही सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएं ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चंबा, उप पुलिस अधीक्षक डलहौजी, उप पुलिस अधीक्षक सलूणी,उप पुलिस अधीक्षक सीमांत क्षेत्र तथा सभी थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । बैठक के उपरांत पुलिस थाना तीसा के विचाराधीन मुकदमों में कुल 2 किलो 300 ग्राम चरस को चम्बा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने जलाया गया ।