Follow Us:

हिमाचल में सड़कों की होगी गुणवत्ता जांच, सीएम ऑफिस पहुंचीं 90 शिकायतें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में सड़कों के गुणवत्ता की जांच होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री क्वालिटी कंट्रोल सेल ने विशेष दस्ता तैयार कर लिया है। टीम में पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। यह टीम प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी।

सड़कों की जांच-पड़ताल के अलावा भवनों, सिंचाई और पेयजल टैंकों की भी जांच की जाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में 90 शिकायतें आई हैं। इनमें से 60 शिकायतें सड़कों से जुड़ी हैं। कई सड़कों की जहां निर्धारित समय से पहले टारिंग उखड़ गई है, वहीं कई जगह डंगे तक बैठ गए हैं।

प्रधान सचिव मुख्यमंत्री एवं क्लालिटी कंट्रोल सेल प्रभारी संजय कुंडू ने बताया कि 14 अक्तूबर से टीम नेशनल हाईवे की जांच के अलावा जिला सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे।

टीम सैंपल जुटाएगी, इसका परीक्षण हिमाचल व बाहरी राज्यों में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों पर सालाना करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। मौके पर किस तरह का काम हो रहा है, इसके चलते जांच पड़ताल जा रही है।  

यहां जाएगी टीम

– शिमला से मटौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग की जांच 14 से 17 अक्तूबर
– गगरेट से मुबारिकपुर- देहरागोपीपुर – रानीताल- मटौर – धर्मशाला- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 03 और 503 की जांच 19 से 22 अक्तूबर
– 24 से 26 अक्तूबर तक एनएच पठानकोट-नूरपुर- पालमपुर – जोगेंद्रनगर – मंडी एनएच – 154
-30 और 31 अक्तूबर को एनएच ऊना-अंब-मुबारिकपुर एनएच  503
– 13 से 15 नवंबर कनलोग स्थित दाड़नी का बगीचा नेचर पार्क स्थल कागजात की छानबीन