चुनावों के ऐलान के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पब्लिक करने पर जोर दे रही हैं। शुक्रवार को जहां कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात की तो वहीं बीजेपी नेताओं की चंडीगढ़ में बैठक जारी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट 18 अक्टूबर को पब्लिक कर सकती है, जबकि बीजेपी रविवार 16 अक्टूबर को ही अपने कैंडिडेट्स पर आखिरी मुहर लगा सकती है। दोनों ही पार्टियों का जोरो-शोरों से प्रत्याशियों पर मंथन जारी है और अब जल्द ही दोनों पार्टियां अपने यौद्धाओं का रण में उतारेंगी।