हिमाचल प्रदेश चुनावी शंखनाद के बाद कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकाल जोरों पर हैं। एक ओर जहां दिल्ली में कांग्रेस की बैठक चल रही है, तो वहीं आज शाम करीब 6 बजे बीजेपी की बैठक होने जा रही है।
माना जा रहा है कि शनिवार की होने वाली बैठक में बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को फाइनल टच दे सकती है। इससे पहले पिछले कल यानी शुक्रवार को बीजेपी ने चंडीगढ़ में बैठक की थी जो कि करीब पांच घंटे तक चली थी। इस बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने 68 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों की नाम फाइनल किए थे।
इसके बाद आज शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में टिकट पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी। बैठक के से ठीक बाद देर शाम करीब 8 बजे या फिर अगली सुबह रविवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पब्लिक कर सकती है।