Follow Us:

मंडीः अलग अंदाज में मनाया करवाचौथ, महिलाओं ने कुछ यूं किया धरती मां का ‘श्रृंगार’

नवनीत बत्ता |

मंडी जिले के करसोग उपमंडल के देहरी गांव में करवचौथ का नजारा अलग देखने को मिला। यहां के शिवा महिला मंडल की कार्यकर्ताएं सज-धज कर तो निकली, लेकिन बाजार न जाकर धरती मां के श्रृंगार में व्यस्त हो गई। शिवा महिला मंडल देहरी की महिलाओं ने करवाचौथ पर इलाके में पौधारोपण और स्वच्छता जैसा सराहनीय अभियान चलाया।

महिला मंडल के साथ जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने पहले सुबह उठकर अपना श्रृंगार किया और उसके बाद धरती मां का रुप संवारा। देहरी गांव स्थित शिव मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया। इससे पहले महिलाओं ने आम, शौरू और अनार के दर्जनों फलदार पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

महिला मंडल देहरी की प्रधान बनिता शर्मा ने बताया कि यदि करवाचौथ पर महिलाएं अपना श्रृंगार कर सकती हैं तो फिर धरती मां का क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि आज से महिला मंडल ने करवाचौथ पर जो नई शुरूआत की है, वह भविष्य में भी इसी प्रकार से जारी रहेगी।