हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले का टशीगंग देश एवं दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। चीन सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर 15,256 फीट की ऊंचाई पर यह पोलिंग बूथ है। स्पीति के मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर टशीगंग में लोकसभा चुनावों के दौरान 49 पंजीकृत मतदाता थे।
गौर रहे कि पहले 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था। अब यह रिकॉर्ड टशीगंग के नाम दर्ज हो गया है। समुद्र तट से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण टशीगंग पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत होती है।
ऑक्सीजन की कमी एवं ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण यहां पेड़-पौधे तो दूर, घास भी मुश्किल से उग पाती है। लोकसभा चुनावों में टशीगंग पोलिंग बूथ में कुल 49 मतदाता, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं थीं।।