Follow Us:

बिलासपुर: हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

समाचार फर्स्ट |

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से लगभग एक महीना पहले एक हिंदू लड़की का मुसलमान लड़के के साथ शादी करने के मामले में परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं । बंजरग दल के प्रांत अध्यक्ष तुषार डोगरा के नेतृत्व में लड़की के परिजन थाने में आ धमके और पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस दिन पुलिस लड़की-लड़के को पकड़ कर नालागढ़ से लाए थे उस दिन लड़की को किसी प्रकार का नशीला पदार्थ दिया गया था। जिसके संदर्भ में थाना प्रभारी को भी अवगत करवाया गया था लेकिन फिर भी पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है ।

परिजनों ने कहा कि लड़के वालों की तरफ से जो शादी के प्रमाण पत्र थाना में दिए गए हैं वह भी असली नहीं है उनकी भी तह तक छानबीन होनी चाहिए । परिजनों के द्वारा लड़की से मिलने की बार बार मांग करने पर एक महीने से पुलिस भी लारे लप्पे लगा रही है कि लड़की आ रही हैं और मिला देगें लेकिन आज तक नहीं मिलाया गया है। जबकि लड़की का पिता बिमार होकर बिस्तर पर पड़ा है । परिजनों और बंजरग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि यदि उन्हें 24 घंटे के भीतर लड़की से नहीं मिलाया गया तो वे थाना में धरना प्रदर्शन करेंगे।