Follow Us:

कांग्रेस की इन 9 सीटों पर फंसा है पेंच, ये हैं अहम वजहें…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस ने बीजेपी के बाद आनन-फानन में अपने 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बुधवार देर शाम कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। लेकिन, इस दौरान 9 सीटों पर अड़चन इस कदर हावी है कि पार्टी ने उसे पेंडिग रख दिया। समाचार फर्स्ट लगातार इस मसले पर ख़बर देता रहा है।

इन 9 सीटों पर फंसा है पेंच

1. शिमला ग्रामीण

2. ठियोग

3. कुल्लू सदर

4. मनाली

5. मंडी

6. पालमपुर

7. शाहपुर

8.कोटलेहड़

9. नालागढ़

एक परिवार एक सीट का फॉर्मूला बड़ी वजह

इन सीटों में मंडी, शिमला ग्रामीण और पालमपुर की हाईप्रोफाइल सीटों पर पेंच अटका हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी एक परिवार एक सीट के फॉर्मूले पर अड़े हुए हैं। ऐसे में इन सीटों से चुनाव लड़ने की चाहत पाले वरिष्ठ नेताओं की संतानों को झटका लग रहा है। लिहाजा, वरिष्ठ नेता लगातार दबाव बना रहे हैं ताकि ये सीट उनके बेटे-बेटियों के नाम हो जाए।

लेकिन ख्याल रहे कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस के सामने यह चुनौती थी। उस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिल्कुल समझौता नहीं किया था और एक परिवार से एक टिकट के नियम को कड़ाई से लागू कराया था।