Follow Us:

व्‍हट्सएप पर निमंत्रण पत्र भेजकर फोन हैक कर डाटा चोरी कर रहे साइबर अपराधी

|

WhatsApp wedding invitation scam: शादी के मौसम में व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबरों से आने वाले शादी के निमंत्रण कार्ड धोखाधड़ी का नया जरिया बनते जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने से फोन में मैलवेयर आ सकता है, जिससे आपका डेटा चोरी हो सकता है और डिवाइस हैक हो सकती है।

टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोग व्हाट्सएप के जरिए शादी के निमंत्रण भेजते हैं। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर नकली निमंत्रण कार्ड के रूप में मैलवेयर भेजते हैं। इस नकली पीडीएफ को डाउनलोड करने पर साइबर अपराधी आपके फोन का पूरा एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं।

पुलिस अधिकारी एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि ऐसे मैलवेयर से न केवल डेटा चोरी होता है, बल्कि आपका फोन अपराधियों के नियंत्रण में आ जाता है। इस डिवाइस का उपयोग आपकी जानकारी के बिना अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।

साइबर अपराधियों की रणनीति में सबसे पहले एक नकली पीडीएफ भेजना शामिल होता है। जैसे ही उपयोगकर्ता इसे डाउनलोड करता है, मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है और फोन की सुरक्षा को बाईपास कर देता है। इसके बाद, फोन से संवेदनशील डेटा चोरी कर लिया जाता है, जिसमें बैंकिंग ऐप्स और पासवर्ड भी शामिल हो सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए अज्ञात नंबरों से आए निमंत्रण कार्ड को न खोलने और अपने डिवाइस को अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर से सुरक्षित रखने की सलाह दी है।