Follow Us:

बिहार में पैदा हुई एलियन जैसी बच्ची, देखने के लिए जुटी भीड़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिहार के कटिहार में एक एलियन जैसी बच्ची का जन्म हुआ। जन्म के बाद उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पहुंचने लगे। वहीं, अजीब दिखने के बावजूद बच्ची की मां उसे गोद में लेकर बैठी रही। हालांकि पहली बार देखकर वो भी बेहद डर गई थी। बताया जा रहा है कि नवजात का जन्म 19 मार्च को रात के साढ़े दस बजे कदम गाछी में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है।

जन्म के समय शरीर पर कछुए की तरह थी धारियांः-

  • जन्म के समय नवजात का रंग जहां हरा था। वहीं, उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई थी। उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं था।
  • बच्ची के शरीर के कई हिस्से विकसित नहीं थे। जैसे बच्चे की आंख,नाक,कान और हाथ पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है।
  • बच्ची के जन्म के बाद उसका अजीबो-गरीब शरीर देख उसकी मां बिलकुल डर गई। बच्ची का मुंह काफी बड़ा दिखता है।
  • गांववालों में कुछ लोगों ने बच्ची को दूसरी दुनिया का आदमी एलियन बता रहे हैं।

डॉक्‍टरों का क्‍या है कहनाः-

  • महिला की डिलिवरी कराने वाली डॉक्टर का कहना है कि पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं।
  • मां-बाप के जीन में हुए म्यूटेशन के कारण बच्ची का ऐसा रूप हुआ।
  • बच्ची के शरीर के ऊपर किराटिम लेयर होता है, जिससे बच्चे की त्वचा आक्सीजन नहीं ले पाती है।