कंधार में सेना के कैंप पर तालिबानी आतंकियों द्वारा किए एक आत्मघाती हमले में 43 अफगान सैनिकों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आतंकियों ने मयवांड स्थित अफगान नेशनल आर्मी बेस के भीतर बम विस्फोट किया और गोलीबारी की।
खबरों के मुताबिक गाड़ियों पर सवार दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। आतंकियों ने बम विस्फोट से पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी भी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेसी एएफपी से बात करते हुए कहा है कि हमलावरों ने सबसे पहले एक विस्फोटक पैक हम्वे वाहन को अपना निशाना बनाया औऱ फिर परिसर में प्रवेश किया।
इससे पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने एक प्रांतीय पुलिस मुख्यालय समेत कई जगहों को निशाना बनाया। इसमें प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत 80 लोग मारे गए थे। इन हमलों में दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे।