Follow Us:

कुल्लू में आतिशबाजी से लगी आग, लाखों का नुकसान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू में दिवाली की रात घातक साबित हुई। आतिशबाजी के चलते चार जगहों पर भीषण आग लग गई। इस हादसे में तकरीबन 5 लाख की संपत्ति के नुकसान की ख़बर है। 

पटाखों से लगी आग की पहली खबर खराहल के तलोगी से आई। यहां शाम करीब 7 बजे घास का घर जलकर राख हो गया। जबकि, रात 11 बजे के आसपास चौकी डोभी में पुईद पंचायत प्रधान निर्मला देवी की गौशाला आग की भेंट चढ़ गई, इस हादसे में एक गाय ने भी बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया। गड़सा घाटी में रात करीब 2 बजे बस स्टैंड के समीप कच्चे मकान में आग लग गई, जिससे पांच दुकानें भी जलकर राख हो गईं।

इसके अलावा जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर रामशिला के पास आग में हजारों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई। फायर-ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर लगी आग में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, सूचना मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और बाकी जगहों पर आग फैलने रोक लिया।