डोहलूनाला में स्थापित टोल प्लाजा का उझी घाटी की जनता ने एकमत में विरोध किया है। घाटी के 34 संगठनों ने क्षेत्र के जनता की आवाज को उठाते हुए शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया और उसके बाद एक लिखित आपत्ति पत्र एसडीएम को सौंपा है। शुक्रवार को डीसी कुल्लू ने टोल प्लाजा को लेकर जनसुनवाई रखी थी जिसके चलते क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर कुल्लू स्थित एसडीएम को अपना विरोध दर्ज करवाया है।
घाटी के संगठनों के प्रतिनिधियों ने आम जनता के साथ मिलकर इसका विरोध किया है। इस विरोध प्रदर्शन में फोरलेन संघर्ष समिति, बार एसोसिएशन कुल्लू, ट्रक युनियन कुल्लू और मनाली, टैक्सी यूनियन कुल्लू और मनाली, होटलियर एसोसिएशन मनाली, फ्रूट ग्रोवर ऐसोसिएशन, पैराग्लाईडिंग एवं रीवर राफ्टिंग एसोसिएशन, जीप यूनियन, वोल्वो बस युनियन, व्यापार मंडल मनाली, पतलीकूहल, कुल्लू, सब्जी मंडी पतलीकूहल, बंदरोल, मनाली, कुल्लू, बंदरोल, रायसन, कटराईं, कराडसू, अरछंडी सहित दर्जनों पंचायतों ने भी टोल प्लाजा का विरोध किया है।