Follow Us:

हमीरपुर: स्कूल ग्राउंड में लगाया तिरंगा हमीर उत्सव के दौरान हो रहा उपेक्षा का शिकार

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर स्कूल ग्राउंड में लगाया गया तिरंगा इस बार राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के दौरान उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बेशक हमीर उत्सव शोभा यात्रा और शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू हो चुका है। लेकिन राष्ट्रीय ध्वज की अनदेखी किसी की समझ में नहीं आ रही है। हमीर उत्सव जैसे राजकीय समारोह में बेशक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्सव स्थल पर आकर उत्सव की शोभा बढ़ा रहे हों लेकिन हमीरपुर जिला प्रशासन उत्सव स्थल पर खड़े डंडे को दिखाकर क्या जताना चाह रहा है।

ख़ास बात यह है कि राज्य स्तरीय हमीर उत्सव का समापन शनिवार को महामहिम राज्यपाल करेंगे। ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज का उत्सव स्थल पर न होना और केवल खाली डंडे का खड़ा रहना प्रशासनिक लापरवाही नज़र आ रही है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि प्रशासन अपनी ग़लती शीघ्र सुधार कर उत्सव स्थल पर लगे तिरंगे की सुध लेगा और इसके सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगा ।