शिमला के ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में आईस स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है। आज सुबह आईस स्केटिंग का पहला सत्र आयोजित किया गया जो कि पूरी तरह सफ़ल रहा। आईस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जम गई है। अपनी तरह के ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जमना मौसम की मेहरबानी पर निर्भर करता है। आईस स्केटिंग के लिए आसमान साफ़ रहना चाहिए और तापमान कम होना जरूरी होता है। शिमला के खुले आईस स्केटिंग में स्केटर आज भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है।
आईस स्केटिंग रिंक में फ़िलहाल सुबह का ही सत्र आयोजित किया जाएगा क्योंकि दिन का तापमान बढ़ने के चलते शाम का सत्र शुरू करना सम्भव नही है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम ने साथ दिया तो आईस स्केटिंग क्लब शाम के समय भी आईस स्केटिंग का सत्र करवाने की सोच रहा है। दिसम्बर माह के अंत में आईस स्केटिंग कार्निवाल का आयोजन करवाएगा।जबकि जनवरी माह में जिमखाना का आयोजन किया जाएगा। शिमला का आइस स्केटिंग रिंक जनवरी में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है। 100 साल पूरा होने के उपलक्ष पर कई तरह के आयोजन किए जाएंगे।