कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में तीन नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही अब इस विस क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 154 हो गई है। कुल्लू विस क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि नए मतदान केंद्रों में दोघरी-द्वितीय, थरमाण भट्ठी और लोट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दोघरी-द्वितीय का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोघरी-द्वितीय में, थरमाण भट्ठी का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुग्गड़भटठी में और लोट का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोट के भवन में स्थापित किया जाएगा।