Follow Us:

शीतकालीन सत्र: घटिया स्कूल वर्दियां देने पर शिक्षा मंत्री ने दी सफ़ाई

पी. चंद |

मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूलों में वितरित की गई वर्दी पर आ रहीं खबरों पर अपनी सफ़ाई दी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 8 लाख 30 हज़ार छात्रों को निःशुल्क वर्दियां वितरित की हैं। हाल ही में 57 करोड़ 89 लाख से वर्दियां बांटी गई, जिनकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अभी तक वर्दियों को लेकर एक ही शिकायत प्राप्त हुई।

वर्दी खरीद प्रक्रिया में बाकायदा टेंडर कर खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से लिए गए थे। लैबोरेटरी में जांच के बाद ही वर्दियां बांटी गई। वर्दी वितरण से पहले 676 वर्दियों के सैंपल लिए गए, जिनमें 675 सही पाए गए, एक वर्दी कि जांच रिपोर्ट आनी है। 90 फ़ीसदी सैंपल सही पाए गए हैं। 25 फ़ीसदी स्कूल बैग भी वितरित कर दिए गए है जिनको लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। बावजूद इसके जांच में किसी तरह की जांच में कमी पाई जाती है तो संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।