शिमला में दो जगहों पर चिट्टा और चरस बरामद की गई। पहले केस में बालूगंज के तहत शोघी में पुलिस SIU टीम ने 38.47 ग्राम चिट्टा पकड़ा। देर रात की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने उक्त व्यक्ति को ग़िरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान चंद्र कुमार निवासी रामपुर के रूप में हुई।
दूसरे मामले में सदर थाने के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति के पास 44 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को ग़िरफ्तार कर लिया है और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी। गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान प्रकाश चंद निवासी बनेवल के रूप में हुई है।