Follow Us:

नारेबाज़ी के बीच गूंजा पौंग विस्थापितों का मामला, CM ने दिया जवाब

पी. चंद |

धर्मशाला तपोवन में विधानसभा शीतकालीन सत्र में विपक्ष की नारेबाजी के बीच दूसरे दिन पौंग विस्थापितों का मामला भी गूंजा। प्रश्नकाल में ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पौंग बांध विस्थापितों को राजस्थान में पट्टे पर भूमि आवंटित करने और इनको बसाने की सरकार की क्या योजना है। ऐसे कितने परिवार है जो विस्थापित हुए उनमें से कितने परिवारों को राजस्थान में भूमि प्रदान की गई।

जवाब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों को बसाने के लिए सरकार प्रयत्न कर रही है। अभी तक 12,198 विस्थापितों को बसाया जा चुका हैं। पौंग बांध से 20722 परिवार विस्थापित हुए थे जिनमें से 16352 परिवारों की 30 फ़ीसदी से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया था। 1966 से अभी तक 12198 परिवारों को राजस्थान में भूमि प्रदान की जा चुकी है। 4154 शेष परिवारों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है।