पर्यटन नगरी मणिकर्ण में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक नेपाली की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नेपाली कली बहादुर नाम का व्यक्ति पिछले 5-6 सालों से मणिकर्ण में रहता था और वह टीबी की बीमारी से पीड़ित था।
वह मणिकर्ण के पास शर्मा गैस्ट हाउस के पास अचानक गिर गया। जिस कारण वहा के स्थानिय लोगों ने उसे देखा और उसके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए डॉक्टर को बुलाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया,और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।