Follow Us:

राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन समारोह में पहुंचे CM

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई, शहरी) के लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं जैसे उज्ज्वला और आयुष्मान भारत के अन्तर्गत लाना है।

इस अभियान का मुख्य उदेश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है। प्रदेश में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोबाइल एप्लीकेशन के अन्तर्गत 5,829 लोग कवर किए गए हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह अभियान केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष 29 अगस्त से शुरू किया गया और इसे प्रदेश में अधिकारिक रूप से 02 अक्तूबर को मण्डी जिला से आरम्भ किया गया था, जिसका समापन आज हुआ। इस अभियान का मुख्य उदेश्य प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों और पर्यावरण संरक्षण के बारे लोगों को जागरूक करना है। इस माह की 27 तारीख तक प्रदेश, देश भर में ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध होगा।