बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण के दौरान कार्य में लगी कंपनी द्वारा लीज होल्डर, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदारों के करोड़ों रूपये अदा नहीं करने पर उक्त लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर हल्ला बोला। हालांकि पहले पैसों की अदायगी के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन बैठक मे ठेकेदारों के हित में कोई सही निर्णय नहीं आने पर शाम को ठेकेदारों ने बस अड्डे के समीप एनएच 205 को जाम कर दिया।
गुस्साएं ठेकेदारों ने करीब 15 मिनट तक बस अड्डे में चक्का जाम किया और जम कर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी प्रभावित लोगों को मौके से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा एनएच मनाली-चंडीगढ़ पर कुछ समय के लिए चक्का जाम किया था। इस दौरान पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ कानून की अवहेलना करने पर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि किसी भी तरह का एनएच या लॉ आर्डर के तहत बंद करने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने लॉ आर्डर का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी