अंब उपमंडल के तहत पड़ते गांव जीतपुर बेहड़ी में अधेड़ व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बेहड़ी निवासी 40 वर्षीय रोशन लाल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुतबिक बहेड़ी निवासी रोशन लाल ने मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों को मामले की भनक लगत ही वह उसे लेकर बडूही स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हा गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।