Follow Us:

कुल्लूः निरमंड का नोर पंचायत घर जला, पुराना रिकार्ड स्वाह

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू में निरमंड उप तहसील की नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया है जिसमें सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। करीब चार दशक पुराना यह भवन जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में पुराना घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन आगजनी घटना में पंचायत घर के साथ लगता एक सेब का बगीचा भी जलकर राख हो गया है। हालांकि 2013 में पंचायत को नया पंचायत घर मिल चुका है जिस कारण अब पंचायत नए भवन में चलती है लेकिन जो पुराना रिकार्ड था वह इस भवन में जल गया है।

        
जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब दस लाख का नुक्सान हुआ है। इस आगजनी की घटना मिलते ही निरमण्ड से पुलिस व प्रशासन फौरन मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना का जायजा लिया। राजस्व विभाग की टीम ने इस आगजनी में 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया है। जबकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। उधर इस घटना के बारे में तहसीलदार निरमण्ड नीरजा शर्मा ने बताया कि नोर पंचायत का भवन बहुत पुराना था, जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो चुका था। हालांकि नया रिकार्ड नए पंचायत घर में था लेकिन पुराना रिकार्ड पुराने भवन में ही रखा गया था जो जल गया है।