Follow Us:

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर अपराध के मामले एक साल में प्रदेश में दर्ज़ हुए 1500 मामले

पी. चंद, शिमला |

देश भर में साइबर अपराध तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अपराधी साइबर के नए नए तरीक़े ईज़ाद कर रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या हैकिंग की है जहां लोग करोड़ो की ठगी का शिकार हो रहे है। मीडिया और पुलिस साइबर अपराध को रोकने की दिशा में बेहतर काम कर सकते है। इसी मक़सद से प्रेस क्लब शिमला ने हिमाचल साइबर पुलिस के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें हिमाचल पुलिस प्रमुख एसआर मरडी ने मुख्य अतिथि के रूप शिरक़त की। हिमाचल साइबर ने एक साल में हुई ठगी से 12 लाख से ज़्यादा पैसा रिकवर किया है। इसमें साइबर के 1500 मामले दर्ज हुए।

हिमाचल पुलिस प्रमुख एसआर मरडी ने कहा कि आजकल हैकिंग देश की सबसे बड़ी समस्या है। जिसके लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी अज्ञात फोन नंबर पर अपना एटीएम नंबर या ओटीपी नंबर शेयर न करें। यदि गलती से भी दूसरी बार ओटीपी शेयर किए तो आपके खाते से पूरे पैसे उड़ा लिए जाएंगे। यदि किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है तो 24 घंटे के अंदर पुलिस को सूचना दें। पुलिस को शिकायत 155260 नंबर पर की जा सकती है। यदि शिकायत में देरी हो गई तो पैसा वापिस आने के अवसर न के बराबर हो जाते है। इसलिए लेनदेन के मामलों में हमेशा सचेत रहे।