कुल्लू के औट-लुहरी में एनएच-305 जलोड़ीपास होकर छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। हालांकि इस मार्ग से बर्फ पूरी तरह से हटा ली गई है लेकिन अभी भी मार्ग फिसलन भरा बना हुआ है जिसके चलते अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए यह मार्ग खतरनाक है। जलोड़ीपास में बंजार की तरफ करीब तीन किलोमीटर का सफर खतरनाक बना हुआ है। हालांकि जलोड़ी से आनी की तरफ बर्फ पूरी तरह से मार्ग में पिघल चुकी है लेकिन जलोड़ीपास से सोझा बंजार की तरफ करीब तीन किलोमीटर का सफर ऐसा है जहां सड़क पर बर्फ जमी हुई है और मार्ग फिसलन भरा बना हुआ है।
लिहाजा मार्ग के बहाल होने के बाद रविवार को कुछ वाहनों ने जलोड़ीपास होकर बंजार की तरफ दस्तक दी है। गौरतलब है कि औट लुहरी एनएच-305 जलोडीपास में बर्फ की मोटी परत जम जाने के बाद 11 दिसंबर से यातायात के लिए बंद पड़ गया था। इससे वाया जलोड़ीपास आनी और निरमंड के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ था। ऐसे में अब मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुल गया है।