पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवल का आगाज हो गया है। इस उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने मनाली के सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान देश के कोने-कोने से आए हुए सांस्कृतिक दलों ने झांकी में अपने-अपने क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की।
इस झांकी में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के साथ-साथ प्रदेश के अन्य भागों के सांस्कृतिक दलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, गुजरात जैसे राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने भी झांकी में भाग लिया है। जिसके माध्यम से उन्होंने अपने- अपने क्षेत्र और राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की।
गौरतलब है, कि पर्यटन नगरी मनाली में विंटर सीजन में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है। 6 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में शरद सुंदरी प्रतियोगिता भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है। जबकि मनु रंगशाला में इस दौरान रात्रि कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देश-विदेश से आए हुए कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।