जिला सिरमौर में नाहन के पास नेशनल हाइवे पर एक दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। यहां गौ सदन के पास एचआरटीसी बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। बस में करीब 12 लोग सवार थे जो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामला की जांच कर रही है।