पुलिस टीम चुवाड़ी की टीम को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिला है। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रफी अहमद खान पुत्र कयूम खान और फारूक पुत्र शमदू निवासी सनीनाला डाकघर थनेइकोठी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चुवाड़ी पुलिस की टीम ने चेक पोस्ट बैरियर तुनुहट्टी के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने सोमवार सुबह सवा चार बजे के करीब चंबा से पठानकोट की तरफ जा रही कार नंबर HP-73A-8586 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दोरान कार से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।