प्रदेश में बर्फ़बारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं राजधानी शिमला पर्यटन नगरी समेत कई ईलाको में ताजा बर्फ़बारी हुई, बर्फ़बारी से पूरा हिमाचल ठंड की चपेट में है। इस कारण कई ईलाको में भारी बर्फबारी देखने को मिली जैसे कोठी में 45 सेमी बर्फ़ गिरी खदराला में 17.5 सेमी, पूह में 10 सेमी और सरहना में 4 सोमी बर्फ़बारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज किन्नोर, सिरमौर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।