Follow Us:

बिलासपुरः प्याज के बिल और रेट लिस्ट न लगाने पर 5 दुकानदारों के कटे चालान

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर में सब्जी की दुकान करने वाले कुछ दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। यह चालान दुकानदारों के द्धारा अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट और प्याज के बिल न दिखाने पर काटे गए हैं। फूड निरिक्षक विनोद कपिल के द्धारा औचक निरीक्षण करने पर शहर में सब्जी दुकानदारों के होश उड़ गए। फूड इंस्पेक्टर ने शहर में एक एक दुकानों का निरीक्षण कर ही रहे थे कि एकाएक अन्य दुकानदारों को पता लगा तो आनन-फानन में रेट लिस्ट लगानी शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर ने शहर की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करके  पांच दुकानों का चालान काटा। कुछ दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है, जिनकी रेट लिस्ट दुकानों से गायब थी। जिन दुकानदारों के चालान काटे गए, उन्हें आज कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार शहर की सब्जी दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें पांच दुकानों के चालान काटे गए हैं, जिनके पास प्याज का बिल नहीं था और कुछ दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है क्योंकि उनकी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई थी।