Follow Us:

शिमला: डीसी ने फिसलन से बचाव के लिए मार्गों में रेत-बजरी फैंकने के दिए निर्देश

पी. चंद, शिमला |

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला में नगर निगम और लोक निमार्ण विभाग के तहत आनी वाली सड़कों को खोल दिया गया है। फिसलन से बचाव व मार्गो को सुचारू बनाए रखने के लिए सम्बद्य विभागें को पर्याप्त मात्रा में रेत व बजरी फैंकने के निर्देश दिए । डीसी ने ये निर्देश यातायात को सामान्य बनाए रखने और आगामी छुट्टियों में पर्यटकों की आमद को देखते हुए आयोजित की गई बैठक के तहत दिए ।

उन्होने कहा कि विभिन्न सड़कों पर फिसलन की स्थिति से निपटने व मार्गो को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर निगम,लोक निमार्ण विभाग एवं अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें । उन्होने कहा कि शिमला नगर में पर्यप्त मात्रा में जेसीबी,रोबोट व अन्य मशीनरी इस कार्य के लिए तैनात की गई है । उन्होने वन विभाग को गिरे हुए पेड़ो को 24 घंटे के भीतर उठाने के निर्देश दिए ताकि अवस्द्व सड़को को तुरन्त खोला जा सकें ।

डीसी ने कहा कि शिमला आने वाले पर्यटक को गाड़ियां शिमला शहर में लाने के लिए यदि कोई समस्या आती है तो टूटीकंडी पार्किंग को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए इस्तेमाल करें । वहां से हिमाचल पथ परिवहन की बसें,टैंपो ट्रैवलर,टैक्सी व अन्य वाहनों के माध्यम से पर्यटकों को शिमला शहर में लाने के लिए व्यवस्था की  जाएगी । उन्होने होटल ऐसेासिएशन के पदाधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में सहयोग करने की अपील की ।

उपायुक्त ने पर्यटकों से पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ी पार्क करने की अपील की ताकि जाम की समस्या बचा जा सकें । उन्होने कहा कि कुफरी फागू क्षेत्र में भारी हिमपात को देखते हुए 4*4 वाहनों को ही जाने की अनुमति है । उन्होने शिमला नगर में दूध,ब्रैड,मक्खन व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नियन्त्रक,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथ पुलिस विभाग को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ें निर्देश जारी किए ।

उन्होने बताया कि रोहड़ू, खड़ा पत्थर सड़क को जुब्बल कोटखाई की ओर से बहाल कर दिया गया है । रामपुर नारकंडा सड़क को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है किन्तु लोग अपने गन्तव्य तक जल्दी पंहुचे इसके लिए वाया वसंतपुर धामी जाने की सलाह दी जाती है । उन्होने बताया कि चैपाल मार्ग को आज खोल दिया जाएगा । उन्होने कहा कि भारी बर्फवारी के कारण  जिला में 400 डीटीआर डाउन होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधि हुई थी जिसे बहाल करनें के लिए विभाग द्वारा युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है । उन्होने बताया कि शिमला नगर में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनी हुई है ।