Follow Us:

आसमान में छाए बादलों ने आसान की सड़कों में राह, सड़कों से कुछ बर्फ़ पिघली

पी. चंद, शिमला |

शिमला में आसमान पर फ़िर से हल्के बादल घुमड़ आए है। ये बादल भले ही शिमला को डराने लगे हैं। लेकिन इन बादलों से एक फ़ायदा जरूर हुआ है कि सड़कों में शीशे की तरह जमी बर्फ़ पिघलने लगी है। जब भी आसमान पर बादल घिरते हैं तो तापमान बढ़ जाता है। परिणामस्वरूप न पाला पड़ता है और न ही बर्फ़ जमती है। शिमला में व्यवस्था जब बर्फ़ हटाने में नाकाम हुई तो बादलों ने राहत दी है। लेकिन फिर से बर्फ़बारी हुई तो समस्याएं और अधिक बढ़ जाएगीं।

फ़िलहाल पिछले चार दिनों से जो विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार वाली सड़क बन्द पड़ी थी, वह खुल गई है। आज शिमला की सड़कों पर कुछ बसें भी दौड़ना शुरू हो गई है। 7 जनवरी से बर्फ़ पड़ने के बाद से शिमला में बसों के पहिए थमे हुए है। छोटे वाहन चले भी वह भी अपने रिस्क पर। क़ुदरत ने जो राहें बन्द की थी अब उनको खोलने में भी क़ुदरत ही साथ दे रही है।