Follow Us:

बिलासपुर में संवेदना चैरिटेबल संस्था ने की मासिक बैठक

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर की संवेदना चैरिटेबल घुमारवीं की मासिक बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और निर्णय लिया गया कि संस्था पहले की तरह गरीब असहाय लोगों और सामाजिक कार्य में निरंतर काम करती रहेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार ने कहा कि हमारे समाज में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिस कारण कई परिवार तबाह हो गए। इस लिए संस्था की तरफ से नशामुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवाओं के अलावा बच्चों के परिजनों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह से बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष होशियार सिंह चंदेल अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में राकेश ठाकुर ने संस्था की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।