Follow Us:

बिलासपुर में मिनी मैराथन को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने दिखाई हरी झंडी

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शनिवार को शुरू हो गया। इसका शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। 11 से 17 जनवरी तक मनाए जाने वाले इस सुरक्षा सप्ताह का आगाज मिनी मैराथन से किया गया। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में स्कूली बच्चें, आईटीआई प्रशिक्षु, पुलिस, होमगार्ड जवान सहित ऑटो और टैक्सी चालक शामिल हुए। यह मैराथन उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर चंगर सेक्टर, चेतना चौक, चंपा पार्क, कॉलेज चौक और गुरूद्वारा चौक से होते हुए ब्वायज स्कूल मैदान तक निकाली गई।

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे। पैदल चलने वाले यात्रियों और किसी भी प्रकार के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सड़क से सम्बन्धित नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होकर इनका पालन करना सुनिश्चित करें। यदि वाहन चालक और पैदल चलने वाले यात्री सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी।