Follow Us:

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, 35 प्रतिभागियों ने लिया भाग

मनोज धीमान |

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर शांता कुमार ने युवा शक्ति को विवेकानंद के जीवन दर्शन को केवल भाषण तक सीमित न रखकर अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद ना होते तो शायद आजादी की लड़ाई शायद और लंबी हो जाती। विवेकानंद की शिक्षाएं केवल 19वीं व 20वीं सताब्दी में ही नहीं अपितु आज 21वीं शताब्दी में भी प्रासंगिक है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ नागेश ठाकुर ने कहा कि विवेकानंद विद्यार्थी परिषद के आदर्श पुरुष हैं और उनके जीवन दर्शन पर प्रदेश व्यापी भाषण प्रतियोगिता आयोजित करना विद्यार्थी परिषद के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए प्रेरणा देने के लिए शांता कुमार का आभार व्यक्त किया। इस भाषण प्रतियोगिता में 17 उपकेंद्र भाषण प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर रहने वाले वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग के कुल 35 प्रतिभागियों ने अपने ओजपूर्ण भाषण दिए। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कांगड़ा की पारुल ने प्रथम स्थान, देहरा के नचिकेत दुसरे और बिलासपुर के गौरव शर्मा ने तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं, कनिष्ठ वर्ग में देहरा की नंदनी पहले कुल्लू के अखिल दूसरे और बिसापुर के सात्विक तीसरे स्थान पर रहे। विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता के प्रांत संयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया प्रांत स्तर पर प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 51 हजार 31000 21000 व उप केंद्र स्तर पर प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रम सं 11,000 7100 5100 के नगद पुरस्कार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कायाकल्प संस्थान एक भव्य समारोह मैं केंद्रीय पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे।