Follow Us:

हिमाचल में हिमपात के तीन दिन बाद भी 632 सड़कें अवरूद्ध, शिमला शहर में पटरी पर लौटा जनजीवन

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के तीन दिन बाद भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया और सैंकड़ों सड़कें अभी भी अवरूद्व हैं। शिमला, चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में तीन नेशनल हाईवे सहित 632 छोटी-बड़ी सड़कों पर शनिवार को भी परिवहन व्यवस्था ठप रही। प्रशासन द्वारा अवरूद्व सड़कों की बहाली के लिए युद्वस्तर पर कार्य चल रहा है।

शिमला शहर में जनजीवन काफी हद तक पटरी पर लौट गया है तथा अधिकतर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। अप्पर शिमला के तमाम इलाके अभी भी राज्य मुख्यालय से कटे हुए हैं। अप्पर शिमला को राज्य मुख्यालय से जोड़ने वाला भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। इस कारण अप्पर शिमला के कई इलाके राजधानी से कटे रहे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी द्वारा आज ट्रायल के तौर पर शिमला से रोहड़ू के लिए दो बसें भेजी गई हैं।

लोकनिर्माण विभाग ने कहा है कि तीन एनएच सहित 632 सड़कें बर्फबारी से शनिवार को भी अवरूद्व रहीं। शिमला जोन में सर्वाधिक 488 सड़कों पर वाहनों की रफतार थमी हुई है। इनमें रोहड़ू सर्कल की 205, रामपुर सर्कल की 167 और शिमला सर्कल की 104 सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा मंडी जोन में 109 ओर कुल्लू जोन में 39 सड़कें बर्फबारी के चलते अवरूद्व हैं। बर्फबारी से लोनिवि को अब तक 10386.41 लाख का नुकसान हुआ है। सड़कों की बहाली के लिए विभाग की तरफ से 379 मशीनरी तैनात की गई है।