Follow Us:

हिमाचल में बढ़े सीमेंट के दाम, हर बोरी पर 5 से 10 रुपये बढ़ाए

डेस्क |

नए साल की शुरुआत महंगाई से हुई है और कई ऐसी चीज़ें हैं जो नए साल में महंगी हुई है। इसी कड़ी में अब हिमाचल में बिकने वाला सीमेंट भी महंगा हो गया है। प्रत्येक बोरी के हिसाब से 5 से 10 रुपये दाम बढ़ा है।

दैनिक अख़बार के मुताबिक, प्रदेश में तीनों बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक ने एक साथ ये फैसला लिया है। सीमेंट के दाम बढ़ने से जहां उपभोक्ताओं में रोष है, वहीं हिमाचल में बनने के बावजूद सीमेंट के महंगे दाम पर सवाल भी बन रहे हैं। एसीसी कंपनी ने पहले 5 जनवरी को 5 रुपये, फिर 9 जनवरी को 5 रुपये दाम और बढ़ा दिए। 2019 में एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 374 थी।

वहीं, अंबुजा सीमेंट कंपनी के दामों में भी 10 रुपये का उछाल आया है। एक बैग की कीमत 390 रुपये हो गई है। कंपनी ने 4 जनवरी को दाम 10 रुपये बढ़ा दिए। मार्केट के जानकारों के अनुसार अंबुजा सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं। अब सीमेंट बैग की कीमत 379 रुपये हो गई है।