Follow Us:

हमीरपुर: बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार

कमल कृष्ण |

राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत जिला हमीरपुर के लिए गठित जिला स्तरीय बांस विकास एजेंसी की एक बैठक का आयोजन किया गया। डीसी हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में मिशन के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गयी। इस जिला स्तरीय एजेंसी का अध्यक्ष डीसी को बनाया गया है।

गैर वन भूमि में बांस उत्पादन व इसके विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन, समन्वय व नियंत्रण इस जिला स्तरीय एजेंसी द्वारा किया जाएगा। एजेंसी उपमंडल, तहसील व खंड स्तर पर बांस उत्पादन की स्थिति, संभावना, मांग तथा अपेक्षित सहयोग के संदर्भ में बेस लाईन सर्वेक्षण करेगी। उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए किसानों व उनसे जुड़ी संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर शंकुल (क्लस्टर) आधारित बाजार व उद्यम सन्निकर्ष को अपनाने पर बल दिया जाएगा।

इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए लगभग एक करोड़ चार लाख रुपए की एक कार्य योजना तैयार की गयी है। इसके अंतर्गत 40 हैक्टेयर क्षेत्र को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से सरकारी गैर वन भूमि व निजी भूमि पर उत्तम प्रजाति के बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बांस आधारित गतिविधियों जैसे प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, बांस अपशिष्ट का प्राथमिक प्रोसेसिंग इकाईयों में प्रबंधन, हथकरघा व कुटीर उद्योग, इमारती लकड़ी सहित अन्य कार्यों में बांस के उपयोग व विपणन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा.