Follow Us:

मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने पर होगी कार्रवाई, पहाड़ी गायकों को भी दी हिदायत

डेस्क |

हिमाचल में अब मोनाल की कलगी टोपी पहनने वालों की ख़ैर नहीं। इस पर पूर्णता प्रतिबंध लगाते हुए जयराम सरकार ने सभी जिलों के डीसी को लेटर भेज दिया है। लेटर में स्पष्ट किया गया है कि अग़र कोई मोनाल की कलगी वाली टोपी में दिखे तो उससे पूछताछ हो। प्रदेश में मोनाल का शिकार पूरी तरह बंद है तो फ़िर मोनाल की कलगी वाली टोपी कहां से लेकर आएं हैं…??

स्पष्ट जवाब न मिलने पर उपरोक्त व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जाएगी। मोनाल की विलुप्त हो रही प्रजाति के चलते से आदेश काफी समय से चले आ रहे हैं लेकिन फ़िर भी ये कलगी वाली टोपियां कहां से आ रही हैं इसका पता लगाया जाएगा। हिमाचल में ख़ासतौर पर लोग पहाड़ी है जिसमें उनके स्थानीय घरानों में टोपियां पहले से भी रहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, हिमाचल के ही निवासी अमरीक सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इस पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू की ओर से जिलों को इस विषय में पत्र लिखा गया है। लेटर में ख़ासतौर से पहाड़ी गायकों से भी आग्रह किया गया है कि वे इस टोपी का इस्तेमाल न करें।