Follow Us:

हमीरपुरः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय परिसर से निकाली जिला स्तरीय रैली

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत बाल विकास विभाग हमीरपुर के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में  जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया इसमें आंगनबाड़ी कार्यकताओं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर  की 150 छात्राओं ने भाग लिया। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, मुख्य बाजार होते हुए टाऊन हॉल में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से  खुशियों के फूल खिलाती बेटी- घर आंगन महकाती बेटी जैसे नारों से लोगों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने बताया कि  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' सप्ताह 26 जनवरी तक मनाया जा रहा है। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बरोहा डुग्घा में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को सप्ताह के समापन मौके पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।