Follow Us:

बिलासपुरः सेवार्थ विद्यार्थी ने बस्तियों में रह रहे जरूरतमंद प्रवासी लोगों को वितरित किए वस्त्र

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में सेवार्थ विद्यार्थी के बैनर तले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई द्वारा बस्तियों में रह रहे जरूरतमंद प्रवासी लोगों को वस्त्र वितरित किए गए। विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई द्वारा 19 से 21 जनवरी तक वस्त्र बैंक का आयोजन किया गया। सेवार्थ विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद का आयाम है। जो विद्यार्थियों को समय-समय पर समाजिक कार्यों से जोड़ने के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घुमारवीं महाविद्यालय इकाई द्वारा वस्त्र बैंक का आयोजन किया गया था और आज एकत्रित किए गए वस्त्रों को वितरित किया गया।   

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के कार्यकर्ता जहां छात्रों की मांगों को लेकर और सामाजिक सरोकार के कार्य करने को हमेशा तत्पर रहती है। वह गरीब छात्र और जरुरतमंद के लिए काम करने से भी पीछे नहीं रहती इसी कड़ी में शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फॉर सेवा द्वारा संयुक्त रूप से वस्त्र बैंक का आयोजन किया गया है परिषद भविष्य में भी विद्यार्थी के बैनर तले कार्यकर्ता रहेगा।