कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, इसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें।
- घर से बाहर मुंह पर मास्क का प्रयोग करके निकलें।
हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें।
खांसते समय रुमाल का प्रयोग करें।
जुकाम, बुखार और इंफेक्शन की समस्या हो तो उससे दूरी बनाकर रखें।
इंफेक्शन के लक्षण नजर आ रहे हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- वायरस के लक्षण
नाक बहना, सिरदर्द, खांसी, गले में खराश, बुखार, अस्वस्थ महसूस करना, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले वृद्ध एवं छोटी आयु वाले बच्चों को इस वायरस से ज्यादा खतरा बना रहता है।
- संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए करें ये बचाव
नाक बहने पर अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड्रब से साफ करें।
सिरदर्द, हंसते या चीखते समय अपनी नाक और मुंह को टिशू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं।
जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।