हिमाचल प्रदेश के विश्वव विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी का वार्षिक बजट साल 2020 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26करोड़ 27लाख 80हजार रूपये सर्वसम्मति से पास किया गया है। मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम की अध्यक्षता में न्यास भवन मात्रिआंचल में संपन्न हुआ है। बजट पेश करते हुए मन्दिर अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि साल 2020 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26,27,80,000 रूपए रखा गया है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 71,66,98,718 करोड़ रूपए सुरक्षित है। साल 2020 में न्यास को दानियों से 2,80,00000 करोड़ रूपये और मुख्य गल्ले से 15,00,00000 करोड़ रूपए मन्दिर की सम्पति दुकानों आदि के किराए से 34,80,000 लाख रूपए, डिबेंचर पर अनुमानित ब्याज 4,20,00000 करोड़ रूपए अन्य रेवन्यू से 30,00000 रूपए मंदिर न्यास की दूकान से 1,88,00,000 करोड़ रूपये और विदेशी मुद्रा से अनुमानित 1,75,00,000 रूपए आने का अनुमान है।
साल 2020 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 5 करोड़ रूपए कर्मचारियों की सेलरी पर 5,47,7200,000 करोड़ रूपए पुजारियों के शेयर पर 4 करोड़ रूपए नवरात्रों के आवश्यक प्रबंधों पर 1 करोड़ 20 लाख रूपए, लंगर पर 1,45,50,000, करोड़ रूपए मात्रिआंचल भवन पर 6 लाख रूपए मातृशरण भवन की मुरम्मत पर 3 लाख रूपए ,गुफ्फा की मुरम्मत पर 2 लाख रूपए मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 1,49,87,000 करोड़ रूपए संस्कृत कालेज पर 1,17,90,000 करोड़ रूपए तथा मन्दिर न्यास द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर 4,27,00,000 करोड़ रूपए मंदिर न्यास की दूकान पर 1,83,49,000 करोड़ रूपए खर्च करेगीं। न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020 में न्यास को कुल आमदन 26,27,80,000 करोड़ अनुमानित है जबकि न्यास वर्ष 2020 में 26,24,73,000 करोड़ खर्च करेगा। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में न्यास के लगभग डेढ़ करोड़ के कार्य चले है तथा नये कार्यों पर न्यास 2020 में 4 करोड़ 27 लाख खर्च करेगा। विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि साल 2020में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण और मास्टर प्लान बनाने पर ध्यान देगा और आने वाले श्रधालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति प्रदान करेगा। इस प्रकार न्यास का आज नयना देवी में साल 2020 का में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 26,27,80,000 रूपए सर्वसम्मती पास कर दिया । सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर खुसी व्यतीत की सभी न्यासियों को बधाई दी।