सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक लोकप्रिय होटल के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला रविवार को शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की उच्चस्तरीय बैठक से पहले नासाहाब्लोड-2 होटल के बाहर शनिवार रात को हुआ है।
गौरतलब है कि शनिवार के विस्फोट से दो सप्ताह पहले मोगादिशु में ट्रक बम धमाका हुआ था जिसमें 358 लोगों की मौत हो गई और 228 से अधिक लोग घायल हुए थे। होदान में 14 अक्तूबर को विस्फोट से भरे ट्रक में विस्फोट से अति व्यस्त व्यावसायिक जिले की 20 इमारतें तबाह हो गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग इस हद तक जल गए थे कि उन्हें पहचाना भी नहीं जा पा रहा था। विशेषज्ञों की राय थी कि ट्रक में लगभग 550 किलोग्राम विस्फोटक भरा था।