इसे इत्तेफाक ही कह सकते हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन ही पति ने अपनी पत्नी को किडनी डोनेट कर के उसकी जिंदगी बचाई- यह घटना हिमाचल के पांवटा साहिब की है। यहां पर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जो की हिमाचल बिजली विभाग में कार्यरत है। उनकी पत्नी बहुत बीमार थी। इलाज कराने पर पाया गया कि रेणुका शर्मा की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था।
राजेन्द्र शर्मा ने अपने टेस्ट करवाये ताकि वो अपनी किडनी अपनी पत्नी को दे सके। किडनी ट्रांसप्लांट से पहले किये टेस्ट सही पाए गए। अब राजेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी को किडनी दे सकते थे। अब किडनी ट्रांसप्लांट की तिथि मिलनी बाकि थी और जो ट्रांसप्लांट की डेट मिली वो वैलेंटाइन डे वाली मिली। PGI चंडीगढ़ में ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा। अब सभी लोग दोनों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।